खेल डेस्क. दिग्गज तीरंदाज दीपिका कुमारी खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2020 में मप्र के मेडलिस्ट खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगी। वे तात्या टोपे स्टेडियम में शुक्रवार को प्रांतीय ओलिंपिक गेम्स के उद्घाटन पर बतौर विशिष्ठ अतिथि शामिल हो रही हैं। यहां गोल्ड मेडलिस्ट को एक लाख, सिल्वर को 75 हजार और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को 50 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। इसी महीने गुवाहाटी में आयोजित इन गेम्स में मध्यप्रदेश ने 15 गोल्ड, 11 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज समेत 46 पदक जीते थे।
खेलो इंडिया के मेडलिस्टों को सम्मानित करेंगी दिग्गज तीरंदाज दीपिका कुमारी
• Subhash Jain